अमर उजाला नेटवर्क, शिमला/करसोग (मंडी) Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Fri, 30 Jul 2021 06:53 PM IST
Himachal Pradesh के Mandi जिले में Karsog के Alesindi के पास कलंगार में जमीन से धंसने से एक टेंपो खाई में लुढ़क गया। गनीमत रही कि टेंपो में कोई सवार नहीं था। ऐसे में बढ़ा हादसा होने से टल गया। घटना का Video Social Media पर Viral हो गया है।