वीडियो डेस्क, अमर उजाला, सोलन Published by: Krishan Singh Updated Sat, 21 Aug 2021 03:59 PM IST
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की नगर पंचायत कंडाघाट के बाजार में शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-पांच लगभग आधे घंटे के लिए बंद हो गया। जानकारी के अनुसार शिमला से सोलन की तरह जा रहे सेब से लदे एक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे वाहनों से जा टकराया। इसके बाद यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया। ट्रक की टक्कर से 17 छोटे वाहनों सहित एक महिंद्रा पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई है।