वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/चंबा Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Sun, 08 Aug 2021 10:32 PM IST
Himachal Pradesh के Chamba जिले में विकास खंड मैहला के तहत आती ग्राम पंचायत Baloth के चार गांवों में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पहाड़ी से Boulders गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलने के करीब दस मिनट बाद ही पहाड़ी दरक गई और लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। गनीमत रही कि पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों की चपेट में कोई नहीं आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।