भारत की पारंपरिक जमीन में कई ऐसे राज दफ्न हैं जो कई सदियों बाद आज भी उसी तरह ताजा और अनसुलझे हैं जितने पहले कभी हुआ करते थे। ये रहस्य कुछ ऐसे हैं जिन्हें जितना सुलझाने की कोशिश होती है ये उतने ही उलझते जाते हैं। ऐसा ही एक राज दफ्न है राजस्थान के एक छोटे से गांव कुलधरा के जमीन के नीचे। कोई कहता है कि कुलधरा की जमीन पर सैकड़ों सालों से भटकती आत्माओं का पहरा है तो कोई यह मानता है एक श्राप ने इस जगह की तकदीर बदल दी