सद्दाम हुसैन, एक ऐसा तानाशाह जिसने दशकों तक इराक पर राज किया। 24 साल तक राष्ट्रपति रहते हुए सद्दाम ने अपने ही देश में लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया। सिर्फ अपनी सनक में उसने कभी इजराइल तो कभी कुवैत पर हमला किया। लेकिन जिंदगीभर महलों में रहने वाला सद्दाम हुसैन अपने ही देश में एक छोटे से बंकर में छिपने पर मजबूर हो गया था। सद्दाम की गिरफ्तारी के 15 साल बाद देखिए सद्दाम की गिरफ्तारी का वो पूरा वाकया।