कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 18 Jun 2018 04:34 PM IST
Gmail पर भेजे हुए अपने मेल को अब आप अपने मन मुताबिक डिलीट कर सकते हैं। जी हां, जीमेल के कॉन्फिडैंशल मोड में अब आप अपने ई-मेल के समय को सेट कर सकते हैं। तय किए हुए समय के बाद आपका भेजा हुआ ई-मेल अपने आप डिलीट हो जाएगा।