टेलीकॉम कम्पनियां एक बार फिर से ग्राहकों की जेब में असर डालने जा रही है। बता दे कि पिछले सप्ताह ही एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्री पेड प्लान महंगे किए हैं। जिसके बाद रिलायंस जियो ने भी अपने प्री पेड प्लान की कीमतों को 20 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद से जियो का सबसे सस्ते प्लान की कीमत 75 रुपए से बढ़कर 91 रुपए हो गई है। जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए कुल 3 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते प्लान की कीमत अब 99 रुपये हो गई है। बता दें कि सभी बड़ी दरें 1 दिसंबर से लागू होगी