उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां, एक तेज रफ्तार टैंकर और श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जबर्दस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही पेट्रोल के टैंकर में आग लग गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।