न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा Published by:
Abhishek Saxena Updated Sat, 21 Aug 2021 02:34 PM IST
आगरा में स्पा सेंटर में बॉडी मसाज का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले हेलो गैंग के सरगना सुनील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गैंग के पांच बदमाश भाग निकले। इनमें एक महिला भी शामिल थी। पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करीब 14 माह से बॉडी मसाज और स्पा सेंटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर लोगों से खाते में पैसा डलवाते हैं। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल व दो सिम भी बरामद किया है। सुनील के साथ उसके पांच साथी भी थे, जो पुलिस को देखते ही भाग निकले।