आगरा में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति विसर्जन की धूम रही। गणेश चतुर्थी से शहर भर के पंडालों में शुरू हुई गणपति की पूजा का क्रम मंगलवार को आकार थमा। यूँ तो अलग अलग दिन लोगों ने आगरा में यमुना के कैलाश घाट, दशहरा घाट और बल्केश्वर में बने कुंडों पर गणपति का विसर्जन किया लेकिन, मंगलवार को अंतिम दिन भी इन घाटों पर सैकड़ों की संख्या में गणेश भक्त नजर आए जिन्होंने गणपति विसर्जन कर भगवान गणेश के अगले साल जल्दी आने की कामना की।