गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा के गोवर्धन में शनिवार को मुड़िया संतों ने 463 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए धूमधाम से मुड़िया शोभायात्रा निकाली। हालांकि इस बार भी कोरोना वायरस के कारण शोभायात्रा में ज्यादा श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाए। राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला पहले ही निरस्त हो चुका है। प्रशासन ने मुड़िया शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी थी।