न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 25 Jan 2021 05:24 PM IST
मिशन शक्ति अभियान के तहत फिरोजाबाद जिले की टॉपर छात्रा कल्पना यादव को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया है। कल्पना ने सोमवार की सुबह डीएम ऑफिस पहुंचकर चार्ज संभाला। अफसरों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कल्पना ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान कराने के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिए। एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनीं कल्पना कहा कि वह बेहद खुश हैं। उनका सपना भी डीएम बनने का है। इसके लिए वह तैयारी कर रही हैं।