लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वृंदावन कुंभ मेला बैठक में शामिल हो रहे खालसों के लिए तीनों अनी अखाड़ों के महंतों की मौजूदगी में भूमि आवंटन की प्रक्रिया रविवार को आरंभ हो गई। पहले दिन 25 खालसों को प्लॉट आवंटित किए गए। मेला प्रशासन ने संतों को जमीन का आवंटन पूर्व में ही कर दिया है। अब संत उक्त जमीन के प्लॉट खालसों में बांट रहे हैं। रविवार को लगभग 25 खालसों को शिविर के लिए भूमि आवंटित की गई।
Followed