न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 31 Jul 2021 07:37 PM IST
आगरा में बारिश के बाद सड़कों का धंसना जारी है। बारिश के बाद कमला नगर में सड़क से जब पानी उतरा तो शनिवार की सुबह जगह-जगह गड्ढे नजर गए। एक मकान के पास खड़ी कार भी गड्ढे में फंस गई। दयालबाग में सीवर लाइन की लीकेज के कारण गुरुवार को धंसी सड़क का गड्ढा और चौड़ा हो गया है। सड़क धंसने के 36 घंटे बाद भी शहर का सीवर सिस्टम संभाल रही कंपनी वीए टेक वबाग ने काम शुरू नहीं किया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।