न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 24 Sep 2021 06:47 PM IST
आगरा के फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर गुरुवार रात को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब 12 फीट लंबा अजगर परिसर में घुस गया। स्वास्थ्यकर्मी और तीमारदार दहशत में आ गए। अस्पताल में अजगर होने की सूचना फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सपेरों को बुलवाकर अजगर को पकड़वाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अजगर को बोरी में बंद कर पास के जंगल में छुड़वाया गया।