न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by:
मुकेश कुमार Updated Mon, 15 Feb 2021 04:21 PM IST
आगरा के कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार से सेना भर्ती रैली शुरू हो गई। पहले दिन कासगंज जिले के युवाओं ने शारीरिक परीक्षा में दमखम दिखाया। सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए रविवार से ही युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसको देखते हुए पुलिस ने शाम को हाईवे की एक लेन बंद कर दी। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के एडीजी रिक्रूटमेंट मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को कोविड मुक्त प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है।