न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा-वृंदावन Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 16 Feb 2021 08:17 PM IST
वसंत पंचमी पर मथुरा समेत ब्रज में 40 दिवसीय होली महोत्सव का शुभारंभ हो गया। वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों में मंगलवार को सुबह होली के कार्यक्रम हुए। बांकेबिहारी मंदिर में शृंगार आरती के बाद वासंती परिधान धारण कर और कमर में गुलाल का फेंटा बांध ठाकुरजी ने भक्तों के साथ होली खेली। मंदिर में जब अबीर-गुलाल उड़ा तो आस्था के रंगों में भक्त सराबोर हो गए। पूरा मंदिर परिसर ठाकुरजी के जयकारों से गुंजायमान हो गया।