{"_id":"69145533f2c071806c0ae272","slug":"video-videothhavajarahanae-samaraha-tayara-kae-ja-raha-tana-asathaya-halpada-tata-sata-bnakara-tayara-2025-11-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO:ध्वजारोहण समारोह: तैयार किए जा रहे तीन अस्थायी हेलीपैड, टेंट सिटी बनकर तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO:ध्वजारोहण समारोह: तैयार किए जा रहे तीन अस्थायी हेलीपैड, टेंट सिटी बनकर तैयार
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के ऐतिहासिक पड़ाव में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। आगामी 25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। साकेत महाविद्यालय परिसर में तीन अस्थायी हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का विशेष विमान महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। वहां से उन्हें राम मंदिर तक ले जाने के दो संभावित मार्गों पर विचार चल रहा है।
अंतिम निर्णय एसपीजी द्वारा लिया जाएगा। अतिथियों के ठहरने के लिए बाग विजेशी में टेंट सिटी तैयार की गई हैं, जहां करीब ढाई हजार लोग ठहर सकेंगे। राम मंदिर परिसर में 200 फीट की विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है, जिससे अतिथि पूरे कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे।
इसके अलावा, संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा रामनगरी के विभिन्न चौक-चौराहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पूरे कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अयोध्या का पांचवां दौरा होगा। प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
बाग बीजेसी में टेंट सिटी तैयार
तीर्थ क्षेत्र पुरम पुनः श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम (25 नवम्बर 2025 ) के लिए आने वाले अतिथियों का स्वागत करने के लिए अयोध्या धाम स्थित मणि पर्वत के समीप तीर्थ क्षेत्र पुरम (पुराना बागबिजेसी) पूरी तरह तैयार है। पुरानी टीम पुनः मैदान में है। केंद्रीय पदाधिकारी कोटेश्वर शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह की देखरेख में कार्यकर्ताओं की टोली ने दिन रात परिश्रम कर तीर्थ क्षेत्र पुरम को सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया है। रहने खाने की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।