{"_id":"6916c3d245b14254fc0ace44","slug":"video-video-24-ghata-btha-bha-masama-ka-naha-cal-saka-pata-vana-vabhaga-ka-talsha-jara-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: 24 घंटे बाद भी मासूम का नहीं चल सका पता, वन विभाग की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: 24 घंटे बाद भी मासूम का नहीं चल सका पता, वन विभाग की तलाश जारी
कैसरगंज तहसील के गोडहिया नंबर 3 ग्राम पंचायत के मजरा लोधन पुरवा में बृहस्पतिवार सुबह भेड़िये ने हमला किया था। गन्ने के खेत से निकला भेड़िया घर के सामने खेल रही तीन साल की बच्ची जाह्नवी को मां और परिजनों के सामने जबड़े में दबोच कर भाग गया था। 24 घंटे बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है।
ग्राम निवासी संतोष की बेटी जाह्नवी सुबह करीब 10 बजे घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। कुछ दूरी पर मां सीमा घर का काम कर रही थी और चाची सामने बैठी थी। बच्ची के दादा सजनलाल ने बताया कि खेल रहे बच्चों की गेंद कूछ दूरी पर चली गई थी, जाह्नवी गेंद उठाने के लिए आगे बढ़ी और उसी दौरान भेड़िया झपट्टा मारकर उसे उठा ले गया।
घटना के बाद से कैसरगंज कोतवाल बृजेंद्र मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव, रेंजर ओंकार यादव सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गन्ने के खेतों और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से भी बच्ची की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि गन्ने के घने खेतों और कछार के इलाकों में लगातार कांबिंग की जा रही है। खेतों में गन्ना खड़ा होने से तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। गोडहिया नंबर 2 के प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम ने कहा कि गन्ने के घने खेतों की वजह से भेड़िया आसानी से छिप जाता है। यदि किसानों को मिल से पर्चियां जल्द मिल जाएं तो गन्ना कटाई शुरू हो सकेगी और भेड़िये को पकड़ने में आसानी होगी।
घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। कई परिवार खतरे से बचने के लिए खेतों में मचान बनाकर रात में पहरा दे रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।