बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या एवं नोआखली जिले में इस्कॉन मंदिर पर हमले के विरोध में बजरंग दल एवं कुछ अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने सासनी गेट चौराहा जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में दो हिंदुओं की हत्या बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।इस्कॉन की कीर्तन मंडली के सदस्य भी इस विरोध में शामिल हुए। लगातार एक घंटे तक भारी विरोध यहां देखने मिला। हालांकि पुलिस बल भी भारी संख्या में यहां पहुंच चुकी थी और काफी समझाने बुझाने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को वापस भेजा गया।