इटावा के एक गांव में एक 'जादुई हैंडपंप' सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। हैंडपंप से पिछले 5 दिनों से अपने आप पानी निकल रहा है, जिसके लिए उसे हाथ लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ रही। इस हैंडपंप को देखने के लिए भीड़ भी उमड़ने लगी है। आइए दिखाते हैं क्या है इस चमत्कार के पीछे की वजह।