2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक हाथरस के श्री दाऊजी मेला के दंगल में अतिथि के रूप में पहुंची। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अपनी राय रखी। साक्षी ने कहा कि सरकार क्रिकेट को जो तवज्जो देती है वहीं कुश्ती को भी मिलनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता। हालांकि उन्होंने बाद में ये भी कहा कि पहले की तुलना में कुश्ती की तरफ सरकारों ने अब ध्यान देना शुरू कर दिया है।