राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद ( Ramnath Kovind ) के पैतृक गांव यूपी के जनपद कानपुर देहात ( Kanpur dehat ) के परौख गांव ( Parauk village ) आने की संभावना के चलते जहा गांव के ग्रामीणों और उनके बचपन के मित्रों में खुशी देखने को मिली ।
वहीं जिला प्रशासन ने परौख गांव की (Parauk village ) विकास कार्य कर गांव की तस्वीर बदलने का काम शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर और सीडीओ ने अपनी निगरानी में कई विभाग के माध्यम से गांव का सुन्दरीकरण का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।