मथुरा में महिलाओं की चोटी काटने की घटना सामने आ रही है। लोगों में अफवाह थी कि कोई रात को महिलाओं की चोटी काटकर चला जाता है। ताजा मामला मथुरा के ही सौंख इलाके का है जहां एक 52 वर्षीय महिला की रात को कोई चोटी काटकर चला गया। घरवालों के मुताबिक सोमवार की रात 11 बजे सभी घरवाले खाना खाकर सो रहे थे। देर रात 1 बजे के आस-पास तेज बिजली चमकी जिससे सभी की आंख खुली।