मेरठ में ट्रैफिक पुलिस ने एक ई-रिक्शा को कटर से कटवा कर दो भागों में बांट दिया। आरटीओ के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने ये कार्रवाई की। दरअसल, ये ई-रिक्शा अवैध तरीके से बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था। सदर बाजार निवासी सुमन ने दो महीने पहले अपने बेटे दीपक के लिए 80 हजार रुपये में ये ई- रिक्शा खरीदा था। रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा को सीज कर दिया था।