अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर Published by:
कपिल kapil Updated Mon, 12 Apr 2021 03:01 PM IST
UP के Muzaffarnagar की अंतरराष्ट्रीय शूटर नेहा तोमर ग्राम प्रधान बन कर गांव के विकास के साथ युवा वर्ग का करियर बनाने का सपना संजोए है। नेहा ने सदर ब्लॉक के गांव मखियाली से ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। नेहा ने बताया कि ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने के पीछे उसका उद्देश्य गांव का विकास करने के साथ युवा वर्ग को शिक्षित करना और उन्हें खेलों में प्रोत्साहित उनका करियर बनाना है।