न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर Published by:
कपिल kapil Updated Sat, 13 Feb 2021 04:43 PM IST
Uttar Railway का पहला टोटल फ्यूल मैनेजमेंट प्रणाली वाला ऑटोमैटिक फिलिंग स्टेशन Saharanpur Railway Station पर शुरू हो गया। अब ट्रेनों के इंजन में महज एक क्लिक के जरिये डीजल भरा जा सकेगा। सिर्फ Jaipur में ही ऐसा पंप है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को अंबाला डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) गुरिंदर मोहन सिंह ने किया।