कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को जोरदार झटका लगा है। यहां RLD के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगंका सिंह को मात दी। जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तबस्सुम हसन ने अपनी जीत को जुमलेबाज सरकार पर जीत बताया। खुद सुनिए और क्या बोलीं तबस्सुम हसन।