यूपी के शामली में कानून के रक्षकों ने ही कानून हाथ में ले लिया। दरअसल यूपी के शामली में मारपीट के मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया और सजा के तौर पर इस का सिर मुंडवा दिया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डाक्टर अजयपाल शर्मा ने कांधला थाने में युवक को गंजा कराने वाले आरोपी सिपाही सोनू कुमार को निलंबित कर दिया , और मामले की जांच सीओ कैराना को सौंप दी है।