मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ चेतावनी दे दी है TET का पर्चा लीक कराने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा। चाहे वह कोई भी क्यों न हो। इतना ही नहीं योगी ने कहा सभी लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी। बता दें कि अब तक 23 लोग पकड़े गए हैं। जो फरार हैं उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। योगी ने कहा कि TET की परीक्षा एक माह के भीतर कराई जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखा कर रोडवेज की बसों में यात्रा कर सकते हैं। रोडवेज को इसका निर्देश दे दिया गया है।