बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद से राजनीति का दौर शुरु है। बुधवार को बीएचयू में छात्राओं से मिलने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के सांसद पप्पू यादव पहुंचे जिन्हें कैम्पस के बाहर ही रोक दिया गया। पप्पू यादव से न तो कुलपति ने मुलाकात की न ही उन्हें छात्राओं से मिलने दिया। खुद को रोके जाने के बाद पप्पू यादव भड़क गए और बीएचयू के वीसी गिरीज चंद्र त्रिपाठी को गुंडा तक बता दिया और उन्हें जेल भेजने की मांग की।