न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Mon, 19 Jul 2021 03:09 PM IST
वाराणसी में निगम कार्यालय से रुद्राक्ष तक सपाईयों ने निकाला जुलूस। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सदन की बैठक की सपाई मांग कर रहे हैं। मिनी सदन की जगह बनाया गया है रुद्राक्ष। पीएम मोदी ने 15 जुलाई को इसका लोकार्पण किया है। सपा पार्षद ने कहा कि रुद्राक्ष नगर निमग की संपत्ति है।