{"_id":"6914350c9fe2a01ec90af42f","slug":"video-fight-between-professor-and-student-in-radhehari-pg-college-kashipur-2025-11-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"काशीपुर कॉलेज में गुरु-शिष्य की भिड़ंत, थप्पड़ का वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशीपुर कॉलेज में गुरु-शिष्य की भिड़ंत, थप्पड़ का वीडियो हुआ वायरल
काशीपुर के राधेहरि पीजी कॉलेज में भौतिक विज्ञान की परीक्षा दौरान कक्ष के बाहर खड़े होकर शोर कर रहे छात्रों को हटाने को लेकर बखेड़ा हो गया। गुरू और शिष्य आपस में भिड़ गए। मामला तूल पकड़ने के बाद दोनों ने खेद जताया और मामला खत्म हो गया। सोशल मीडिया में प्राध्यापक की ओर से छात्र को थप्पड़ जड़ने का वीडियो प्रसारित हो रहा है। सोमवार की सुबह कॉलेज के कक्ष संख्या 35-36 में भौतिक विज्ञान की आंतरिक परीक्षा चल रही थी। परीक्षा कक्ष के बाहर बीए के कुछ छात्र खड़े होकर शोरगुल कर रहे थे। इस दौरान भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक ने परीक्षा का हवाला देते हुए छात्रों से हटने को कहा था। छात्रों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। उन्होंने दोबारा छात्रों को हटने के लिए कहा तो विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में गालीगलौज के बाद मारपीट हो गई। प्राध्यापकों के बीच-बचाव कराने पर मामला शांत हो गया। इस दौरान छात्रसंघ पदाधिकारियों ने भी हंगामा किया। छात्रसंघ अध्यक्ष जतिन शर्मा ने बताया कि बीए का एक छात्र रूम नंबर 37 में फीस के संबंध में कुछ पूछने के लिए गया था। वहां प्राध्यापक नहीं मिले तो बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहा था। एक प्राध्यापक ने वहां से हटने के लिए कहा और अभद्र व्यवहार करने लगे। उन्होंने आईकार्ड मांगा। अभी कॉलेज में सभी छात्रों को आई कार्ड नहीं मिले हैं। आई कार्ड नहीं होने होने की बात कहने पर प्राध्यापक ने थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष के धरने पर बैठने व तहरीर देने की चेतावनी पर माफी मांगने पर मामला शांत हो गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।