कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Tue, 08 May 2018 01:59 PM IST
29 साल के हैफ्थर जुलियस ब्योर्नसन दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बन गए हैं। आईसलैंड के ब्योर्नसन ने रविवार को वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन का खिताब जीता। ब्योर्नसन 2016 और 2017 में दूसरे नंबर पर रहे थे।