घर में रखें फेंगशुई के 3 सिक्के, आकर्षित करेंगे धन, समृद्धि और सौभाग्य
अमर उजाला
Mon, 22 December 2025
Image Credit : Freepik
चीनी शास्त्र फेंगशुई में 3 सिक्कों को 'भाग्यशाली सिक्के' (Lucky Coins) या 'सौभाग्य का बंडल' भी कहा जाता है
Image Credit : Freepik
ऐसा माना जाता है कि इन्हे घर में सही स्थान में रखने से धन, समृद्धि और सौभाग्य आकर्षित होता है
Image Credit : Freepik
लाल धागे में बंधे 3 सिक्के को अपने दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर उत्तर दिशा में लटका दें। इससे बिजनेस में लाभ होने के साथ-साथ आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी
Image Credit : Freepik
अपने बेडरूम की खि़ड़की पर लाल धागे में 3 सिक्के टांगने से सौभाग्य बढ़ता है
Image Credit : Freepik
अगर नौकरी मिलने में दिक्कतें आ रही हैं तो अपने कमरे की दक्षिण दिशा में 3 सिक्के लटका दें, इससे आपकी नौकरी पाने में आ रही बाधा दूर हो जाएगी
Image Credit : Freepik
घर के मुख्य दरवाजे पर भी इन सिक्कों को बांधना बेहद शुभ होता है। इससे घर में सुख-शांति और खुशहाली की माहौल बना रहता है
Image Credit : Freepik
तनाव खत्म या कम करने के लिए भी आप घर के मुख्य कमरे के दरवाजे पर इन 3 सिक्कों को बांध सकते हैं
Image Credit : Freepik
पर्स में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, अपनाएं ये फेंगशुई उपाय