पैसों की समस्या दूर करेंगे फेंगशुई के ये 5 पौधे मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से है इसलिए मनी प्लांट को आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व में रखने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है कांच के जार में छोटे आकार के बांस के पौधे को लाल धागे में बांधकर दुकान में ईशान या उत्तरी दिशा में रखने से आर्थिक प्रगति होती है तुलसी को घर के उत्तर, ईशान या पूर्व दिशा में लगाने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती आर्थिक उन्नति के लिए सफ़ेद लिली को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए मनीट्री या क्रासुला मनीट्री या क्रासुला को प्रवेशद्वार पर अंदर की ओर लगाने से यह पौधा चुंबक की तरह पैसों एवं सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर खींचता है फेंगशुई