फेंगशुई कछुआ रखने के टिप्स यदि उत्तर दिशा में फेंगशुई कछुआ रखा जाए तो धन लाभ होता है और शत्रुओं का नाश होता है व्यापारियों को अपनी दुकान के मुख्य द्वार पर कछुए का चित्र लगाने से धनलाभ मिलता है घर की नकारात्मक उर्जा दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर फेंगशुई कछुआ लगाएं घर में कोई व्यक्ति यदि रोग ग्रस्त है तो घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में कछुआ स्थापित करना चाहिए कछुआ किसी भी धातु, कांच, मिट्टी, क्रिस्टल या लकड़ी से बना हो सकता है फेंगशुई के अनुसार यदि आप लकड़ी से बना हुआ कछुआ लाते हैं तो उसे पूर्व दिशा या दक्षिण-पूर्व में रखा जाना चाहिए फेंगशुई