चेहरे के तिल बताते हैं व्यक्ति से जुड़े ये राज ज्योतिषशास्त्र में चेहरे के अलग-अलग हिस्सों में तिल के बारे में बताया गया है गाल के बीचों बीच तिल होने वाले व्यक्ति किस्मत के धनी और आकर्षक होते हैं नाक पर तिल वाला व्यक्ति धनवान और घूमने-फिरने के शौक़ीन होते हैं होंठ के ऊपर बाईं तरफ तिल वाला व्यक्ति उदार होता है दाएं कान में तिल वाले लोग कम उम्र में ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं माथे पर या आंखों के बीचों-बीच माथे पर तिल होना उसके धनवान व्यक्तित्व को दर्शाता है Jyotish Upay