अमर उजाला
Sun, 30 November 2025
अंक ज्योतिष के अनुसार, वर्ष 2026 अनेक लोगों के लिए नई संभावनाएं, सकारात्मक परिवर्तन और खुशियां लेकर आ सकता है
दरअसल, 2026 को जोड़ने पर (2 + 0 + 2 + 6 = 10 → 1) इसका कुल अंक 1 प्राप्त होता है
इसलिए 2026 का स्वामी अंक 1 माना जाएगा, इस अंक का संबंध सूर्य से होता है
सूर्य ग्रहों के राजा के साथ-साथ बेहतर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, मान-सम्मान व सरकारी नौकरी के कारक है
इसलिए नववर्ष में मूलांक 1 सहित कई अन्य मूलांक वालों को नई नौकरी, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि सहित कई अन्य परिणामों की प्राप्ति हो सकती है
हर काम में माहिर होते हैं इस मूलांक के लोग