अमर उजाला
Sun, 23 June 2024
वहीं कुछ अंगों पर तिल का होना बेहद शुभ होता है, यह व्यक्ति के भाग्य को बढ़ाता है
आइए इनके नाम जान लेते हैं
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार दाहिने गाल पर तिल सौभाग्यशाली होने की निशानी है
जिन लोगों की हथेली पर तिल होता है और मुट्ठी बंद होने पर वह हथेली में आता है, तो यह जीवन भर बहुत कमाई करते हैं
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार नाक पर तिल वाला व्यक्ति किस्मत का बहुत धनी होता है
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कमर पर तिल होना अच्छी किस्मत का सूचक माना जाता है
माना जाता है कि माथे के बीचो-बीच तिल होने पर व्यक्ति को मान-सम्मान बहुत मिलता है
भाग्यशाली लोगों के हाथ में बनता है यह योग, हमेशा रहते हैं सुखी