अमर उजाला
Wed, 10 May 2023
ज्योतिष के अनुसार तिलों का संबंध किसी न किसी रूप में ग्रहों से जुड़ा होता है
आइए जानते है कि शरीर पर मौजूद कौन सा तिल शुभ या अशुभ फल देता है
भौहों के बीच का तिल संकेत देता है कि आप के अंदर नेतृत्व करने का गुण हैं
दाहिनी आंख के पास तिल दर्शाता है कि व्यक्ति बहुत ईमानदार और मेहनती है
माथे के बीच में तिल होने का मतलब है कि व्यक्ति शांत स्वभाव का है
अगर किसी व्यक्ति के दायें गाल पर तिल होता है तो वह व्यक्ति तर्कवादी होता है
नाक के दाहिनी तरफ तिल से व्यक्ति कम मेहनत के बल पर ही धनवान बन जाता है
कान के ऊपर तिल वाले व्यक्ति की बुद्धि तेज मानी जाती है
हथेली की ये रेखाएं देती हैं बर्बादी का संकेत