बुध की वक्री चाल से इन राशियों की बढ़ेगी टेंशन

अमर उजाला

Thu, 22 January 2026

Image Credit : adobe

बुध 2026 में तीन बार वक्री अवस्था से चाल चलेंगे, जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर विशेष रूप से दिखाई देगा
 

Image Credit : adobe

उनका पहला गोचर फरवरी से मार्च, दूसरा जून से जुलाई और तीसरा अक्तूबर से नवंबर के बीच होगा
 

Image Credit : adobe

ज्योतिषियों के मुताबिक, बुध की वक्री चाल कुछ राशि वालों के तनाव को बढ़ा सकती हैं
 

Image Credit : अमर उजाला

  • साथ ही व्यापार के कार्यों में रुकावट और रिश्तों में गलतफहमी को भी यह बढ़ा सकती हैं
  • ऐसे में आइए जानते हैं कि, बुध की वक्री चाल किन राशियों की समस्याएं बढ़ा सकती हैं

Image Credit : freepik

  • खराब सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है
  • छात्रों का मन पढ़ाई लिखाई से उचट सकता है
  • आपके विरोधी उसमें अड़चनें पैदा कर सकते हैं

Image Credit : amar ujala

  • कार्यक्षेत्र में लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करें
  • घरेलू मसले भी आपकी चिंताओं को बढ़ाने का काम करेंगे
  • ससुराल से बिगड़ते संबंध आपकी चिंता का कारण बनेंगे

Image Credit : amar ujala

  • कारोबार से जुड़े मामलों में बहुत सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने होंगे
  • हर काम में आप उतावलेपन से बचें
  • किसी के बहकावे में आकर पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें

Image Credit : amar ujala

22 जनवरी: इन पांच राशि वालों को मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ

Amar Ujala
Read Now