विपरीत राजयोग से इन राशियों की 2026 में चमकेगी किस्मत

अमर उजाला

Sun, 14 December 2025

Image Credit : अमर उजाला

  • साल 2026 की शुरुआत में गुरु मिथुन राशि में रहेंगे
  • लेकिन 2 जून 2026 को वे अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे और 31 अक्तूबर 2026 तक वहीं स्थिर रहेंगे

Image Credit : adobe

कर्क में गुरु के गोचर से यह विपरीत राजयोग बनता है, जो कुछ राशि वालों को विशेष लाभ पहुंचा सकता है
 

Image Credit : adobe

  • इन जातकों को धन लाभ, बिजनेस विस्तार, धन और सफलता मिल सकती हैं
  • आइए इन लकी राशियों को जानते हैं

Image Credit : adobe

  • कामकाज और पेशेवर क्षेत्र में आपका पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी
  • जो लोग नई नौकरी की तलाश में थे, उन्हें भी शुभ समाचार मिल सकता है।
  • लंबे समय बाद आपको नेतृत्व की भूमिका निभाने का अवसर मिल सकता है, जिससे आपकी जिम्मेदारियों और मान-सम्मान में वृद्धि होगी

Image Credit : amar ujala

  • नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलने के योग हैं, वहीं कारोबार में अप्रत्याशित लाभ और निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है
  • कन्या राशि वालों के लिए विपरीत राजयोग विशेष रूप से आर्थिक और करियर से जुड़े मामलों में लाभकारी रहेगा
  • व्यापारी वर्ग को भी नए अवसर मिलेंगे, व्यापार में विस्तार और नए ऑर्डर मिलने की संभावना है

Image Credit : amar ujala

  • आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा और नए आय के स्रोत खुल सकते हैं
  • कारोबार में कमाई बढ़ सकती है और पिता या परिवार से रिश्ते मजबूत होंगे
  • व्यापारियों को भी नए अवसर और लाभ मिल सकते हैं
  • परीक्षा, इंटरव्यू या प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है

Image Credit : amar ujala

पौष माह की मासिक शिवरात्रि कब ?

freepik
Read Now