गुरु के गोचर से इन राशि वालों का होगा भाग्योदय

अमर उजाला

Thu, 16 October 2025

Image Credit : adobe

इस बार 19 अक्तूबर का दिन खास होने वाला है, क्योंकि देव गुरु मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे
 

Image Credit : adobe

गुरु का यह गोचर ज्योतिष की बड़ी घटनाओं मे से एक है, जिसके प्रभाव से जातकों के भाग्य में बढ़ोतरी हो सकती हैं
 

Image Credit : adobe

  • इसके अलावा कुछ राशि वालों की आय में वृद्धि और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है
  • आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं

Image Credit : adobe

  • कर्क राशि वालों के लिए गुरु का गोचर बहुत ही शुभ और सकारात्मक साबित होगा
  • व्यापार या निवेश से जुड़े लोगों के लिए यह समय नए अवसर और लाभ लेकर आएगा
  • कार्यस्थल पर आपके वरिष्ठ अधिकारियों संग संबंध मजबूत होंगे
  • भाग्य का साथ मिलने से सभी तरह के अधूरे काम पूरे होंगे

Image Credit : amar ujala

  • भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और समाज में अच्छे मान-सम्मान की प्राप्ति होगी
  • कार्यक्षेत्र में आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि देखने को मिलेगी
  • आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी और जीवन में खुशहाली आएगी
  • जो लोग इस दौरान नौकरी में अपना स्थान परिवर्तन करने के बारे में सोच रहें उनको लाभ मिल सकता है

Image Credit : amar ujala

  •  निवेश से लाभ होगा और अचानक धन लाभ के योग बनेंगे
  • आपको कार्यस्थल पर आपके नेतृत्व की क्षमता की सराहना होगी
  • जो लोग किसी बिजनेस से संबंधित हैं उनको लाभ के अवसरों में वृद्धि के संकेत है
  • इस दौरान दांपत्य जीवन में रिश्तों में मजबूती आएगी

Image Credit : amar ujala

मीन राशि वालों के लिए बढ़िया रहेगा 16 अक्तूबर का दिन

Amar Ujala
Read Now