1 जनवरी से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
अमर उजाला
Sun, 21 December 2025
Image Credit : अमर उजाला
साल 2026 में सूर्य, चंद्रमा, शुक्र, बुध और साहस के कारक मंगल राशि परिवर्तन करेंगे
इस दौरान कुछ ग्रह नक्षत्र परिवर्तन, अस्त-उदय और वक्री-मार्गी भी होंगे
Image Credit : adobe
हालांकि, इन सभी के बीच राहु-केतु का नक्षत्र गोचर भी होगा और यही नहीं वर्ष के अंत में केतु कर्क और राहु मकर में संचरण करेंगे
ऐसे में ग्रहों की चाल कुछ राशि वालों के लिए कल्याणकारी रहने वाली हैं
Image Credit : adobe
इसके प्रभाव से जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि और उन्हें बिजनेस में मनचाहा परिणाम मिल सकता है
आइए इन लकी राशियों को जानते हैं
Image Credit : adobe
नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति के योग हैं
नया कारोबार प्रारंभ करेंगे। हालांकि, यह वर्ष नौकरी बदलने के लिए भी खास रहेगा
अपनी निजी कार्यों को लेकर किसी प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलने के संकेत हैं
कुछ नए लोगों से नई डील पर बात करेंगे, जिससे लाभ होगा
Image Credit : amar ujala
आर्थिक दबाव से राहत मिलने की संभावना भी है
आपके भाग्य का साथ अधिक मजबूत होगा
आपको कमाई के नए अवसर मिलेंगे। बढ़े लक्ष्य प्राप्त कर सकते है
पारिवारिक जीवन में समझदारी और तालमेल बढ़ेगा
Image Credit : amar ujala
लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे, जिससे मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी
पुराने निवेश और योजनाएं अब लाभ देने लगेंगी और समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी
लंबे समय से चल रहे विवाद या मतभेद सुलझ सकते हैं, जिससे मानसिक राहत मिलेगी
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और नई परियोजनाओं में भागीदारी करना लाभकारी रहेगा
Image Credit : amar ujala
पुत्रदा एकादशी पर इन राशि वालों पर बरसेगी विष्णु जी की विशेष कृपा
adobe stock
Read Now