मकर राशि में पंचग्रही राजयोग से इन तीन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिलहाल मकर राशि में बुध, मंगल, शुक्र और सूर्य की युति से चतुर्ग्रही योग बन रहा है वहीं 18 जनवरी को शाम 4:40 बजे चंद्रमा के मकर राशि में प्रवेश करने से पंचग्रही राजयोग का निर्माण हुआ है यह दुर्लभ संयोग कई राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है आइए जानते हैं वे राशियां कौन सी हैं समय अनुकूल रहेगा। व्यापार में उन्नति, नए संपर्क और शुभ समाचार मिलेंगे। ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा और करियर में की गई मेहनत सफल होगी। लव लाइफ बेहतर रहेगी। निवेश से लाभ, अटके काम पूरे होने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के योग हैं। छात्रों के लिए भी समय शुभ है परीक्षा और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। करियर से जुड़ी चिंताएं दूर होंगी आय में वृद्धि, संपत्ति खरीद और यात्रा के योग बन रहे हैं। .............