नए साल में आपके लिए कैसी साबित होगी राहु की चाल ?
नए साल में आपके लिए कैसी साबित होगी राहु की चाल ?
Image Credit : अमर उजाला
साल 2026 में राहु लगभग पूरा वर्ष कुंभ राशि में रहेंगे और वर्ष अंत में 5 दिसंबर को मकर राशि में प्रवेश करेंगे
इस गोचर का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा, आइए जानते हैं
Image Credit : adobe
साल 2026 में मेष राशि वालों के लिए राहु एकादश भाव में रहेंगे, जिससे कमाई, दोस्तों और इच्छाओं में तेजी दिखाई देगी
साल भर लाभ के अवसर मिलेंगे, लेकिन हर बात पर भरोसा न करें।
करियर और जिम्मेदारियों को लेकर सोच बदलेगी और ध्यान काम पर ज्यादा जाएगा
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में वृष राशि वालों के लिए राहु दशम भाव में रहेंगे, जिससे करियर में तेजी आएगी
नवम दृष्टि षष्ठ भाव पर पड़ने से काम की जगह विरोध या गलतफहमी हो सकती है
5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही करियर से जुड़ी परेशानी धीरे-धीरे कम होगी
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में मिथुन राशि वालों के लिए राहु नवम भाव में रहेंगे
सप्तम दृष्टि तृतीय भाव पर होने से बातचीत तेज होगी और नए संपर्क बनेंगे
अगर आप धैर्य रखें, तो साल आपके लिए सीख और तरक्की दोनों लेकर आएगा
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में कर्क राशि वालों के लिए राहु अष्टम भाव में रहेंगे
राहु की पंचम दृष्टि द्वादश भाव पर पड़ने से खर्च बढ़ सकते हैं और नींद में कमी आ सकती है
5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही रिश्तों और साझेदारी के मामलों में हलचल बढ़ेगी
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में सिंह राशि वालों के लिए राहु सप्तम भाव में रहेंगे
राहु की पंचम दृष्टि एकादश भाव पर पड़ने से कमाई के मौके और नए दोस्त मिलेंगे, मगर गलत संगति से नुकसान भी हो सकता है
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में कन्या राशि वालों के लिए राहु षष्ठ भाव में रहेंगे
सप्तम दृष्टि द्वादश भाव पर होने से खर्च, नींद और बाहर के कामों पर ध्यान देना होगा, वरना थकान बढ़ सकती है
साल के पहले हिस्से में मेहनत ज्यादा लगेगी, पर परिणाम धीरे दिखेंगे
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में तुला राशि वालों के लिए राहु पंचम भाव में रहेंगे, जिससे प्रेम, पढ़ाई और रचनात्मक कामों में नया उत्साह आएगा
5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही ध्यान घर और परिवार की ओर जाएगा और सोच ज्यादा व्यावहारिक बनेगी
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में वृश्चिक राशि वालों के लिए राहु चतुर्थ भाव में रहेंगे
नवम दृष्टि द्वितीय भाव पर पड़ने से धन और परिवार को लेकर फैसले सोच-समझकर लेने हों
यह साल आपको मजबूत बना देगा और संबंधों में संतुलन भी लौटेगा
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में धनु राशि वालों के लिए राहु तृतीय भाव में रहेंगे, जिससे साहस बढ़ेगा और नए काम शुरू करने की इच्छा मजबूत होगी
5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही पैसों और परिवार से जुड़े मामलों पर ध्यान बढ़ेगा
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में मकर राशि वालों के लिए राहु द्वितीय भाव में रहेंगे
सप्तम दृष्टि अष्टम भाव पर होने से अचानक बदलाव, पुराने मामलों का खुलना और मन की बेचैनी महसूस हो सकती है
साल के अधिकतर हिस्से में आपको समझदारी से चलना होगा
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में कुंभ राशि वालों के लिए राहु लग्न भाव में रहेंगे, जिससे व्यक्तित्व, सोच और फैसलों में बड़ा बदलाव महसूस होगा
5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही खर्च और मानसिक उलझन पर ज्यादा ध्यान जाएगा
सही दिशा में प्रयास से यह साल आपके लिए पहचान और अनुभव दोनों लेकर आएगा
Image Credit : amar ujala
साल 2026 में मीन राशि वालों के लिए राहु द्वादश भाव में रहेंगे, जिससे खर्च, नींद और अंदरूनी बेचैनी बढ़ सकती है
नवम दृष्टि अष्टम भाव पर पड़ने से अचानक बदलाव और पुराने उलझे मामले सामने आ सकते हैं
संयम और समझदारी से यह साल भीतर से मजबूत बनाएगा और आपको नई सीख देगा
Image Credit : amar ujala
19 दिसंबर 2025: इन 3 राशि वालों के धन-धान्य में होगी वृद्धि
Amar Ujala
Read Now