नए साल में आपके लिए कैसी साबित होगी राहु की चाल ?

नए साल में आपके लिए कैसी साबित होगी राहु की चाल ?
 
Image Credit : अमर उजाला

  • साल 2026 में राहु लगभग पूरा वर्ष कुंभ राशि में रहेंगे और वर्ष अंत में 5 दिसंबर को मकर राशि में प्रवेश करेंगे
  • इस गोचर का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा, आइए जानते हैं

Image Credit : adobe

  • साल 2026 में मेष राशि वालों के लिए राहु एकादश भाव में रहेंगे, जिससे कमाई, दोस्तों और इच्छाओं में तेजी दिखाई देगी
  • साल भर लाभ के अवसर मिलेंगे, लेकिन हर बात पर भरोसा न करें।
  • करियर और जिम्मेदारियों को लेकर सोच बदलेगी और ध्यान काम पर ज्यादा जाएगा

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में वृष राशि वालों के लिए राहु दशम भाव में रहेंगे, जिससे करियर में तेजी आएगी
  • नवम दृष्टि षष्ठ भाव पर पड़ने से काम की जगह विरोध या गलतफहमी हो सकती है
  • 5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही करियर से जुड़ी परेशानी धीरे-धीरे कम होगी 

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में मिथुन राशि वालों के लिए राहु नवम भाव में रहेंगे
  • सप्तम दृष्टि तृतीय भाव पर होने से बातचीत तेज होगी और नए संपर्क बनेंगे
  • अगर आप धैर्य रखें, तो साल आपके लिए सीख और तरक्की दोनों लेकर आएगा

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में कर्क राशि वालों के लिए राहु अष्टम भाव में रहेंगे
  • राहु की पंचम दृष्टि द्वादश भाव पर पड़ने से खर्च बढ़ सकते हैं और नींद में कमी आ सकती है
  • 5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही रिश्तों और साझेदारी के मामलों में हलचल बढ़ेगी 

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में सिंह राशि वालों के लिए राहु सप्तम भाव में रहेंगे
  • राहु की पंचम दृष्टि एकादश भाव पर पड़ने से कमाई के मौके और नए दोस्त मिलेंगे, मगर गलत संगति से नुकसान भी हो सकता है

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में कन्या राशि वालों के लिए राहु षष्ठ भाव में रहेंगे
  • सप्तम दृष्टि द्वादश भाव पर होने से खर्च, नींद और बाहर के कामों पर ध्यान देना होगा, वरना थकान बढ़ सकती है
  • साल के पहले हिस्से में मेहनत ज्यादा लगेगी, पर परिणाम धीरे दिखेंगे

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में तुला राशि वालों के लिए राहु पंचम भाव में रहेंगे, जिससे प्रेम, पढ़ाई और रचनात्मक कामों में नया उत्साह आएगा
  • 5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही ध्यान घर और परिवार की ओर जाएगा और सोच ज्यादा व्यावहारिक बनेगी

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में वृश्चिक राशि वालों के लिए राहु चतुर्थ भाव में रहेंगे
  • नवम दृष्टि द्वितीय भाव पर पड़ने से धन और परिवार को लेकर फैसले सोच-समझकर लेने हों
  • यह साल आपको मजबूत बना देगा और संबंधों में संतुलन भी लौटेगा

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में धनु राशि वालों के लिए राहु तृतीय भाव में रहेंगे, जिससे साहस बढ़ेगा और नए काम शुरू करने की इच्छा मजबूत होगी
  • 5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही पैसों और परिवार से जुड़े मामलों पर ध्यान बढ़ेगा 

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में मकर राशि वालों के लिए राहु द्वितीय भाव में रहेंगे
  • सप्तम दृष्टि अष्टम भाव पर होने से अचानक बदलाव, पुराने मामलों का खुलना और मन की बेचैनी महसूस हो सकती है
  • साल के अधिकतर हिस्से में आपको समझदारी से चलना होगा

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में कुंभ राशि वालों के लिए राहु लग्न भाव में रहेंगे, जिससे व्यक्तित्व, सोच और फैसलों में बड़ा बदलाव महसूस होगा
  • 5 दिसंबर के बाद राहु के मकर में जाते ही खर्च और मानसिक उलझन पर ज्यादा ध्यान जाएगा
  • सही दिशा में प्रयास से यह साल आपके लिए पहचान और अनुभव दोनों लेकर आएगा

Image Credit : amar ujala

  • साल 2026 में मीन राशि वालों के लिए राहु द्वादश भाव में रहेंगे, जिससे खर्च, नींद और अंदरूनी बेचैनी बढ़ सकती है
  • नवम दृष्टि अष्टम भाव पर पड़ने से अचानक बदलाव और पुराने उलझे मामले सामने आ सकते हैं
  • संयम और समझदारी से यह साल भीतर से मजबूत बनाएगा और आपको नई सीख देगा

Image Credit : amar ujala

19 दिसंबर 2025: इन 3 राशि वालों के धन-धान्य में होगी वृद्धि

Amar Ujala
Read Now