सूर्य का वृषभ में गोचर, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत
अमर उजाला
Wed, 14 May 2025
Image Credit : adobe
ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य 15 मई को राशि परिवर्तन करने वाले हैं
वह 15 मई 2025 को देर रात 12 बजकर 11 मिनट पर वृषभ में प्रवेश करेंगे
Image Credit : adobe
ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, मान-सम्मान और आत्मविश्वास का कारक कहा जाता है
उनके प्रभाव से व्यक्ति के प्रभाव में वृद्धि होती है
Image Credit : adobe
इसलिए सूर्य का यह गोचर कुछ राशि वालों के सम्मान में वृद्धि और धन लाभ के मौके लेकर आएगा
आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं
Image Credit : adobe
सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लिए शुभ रहेगा
सिंगल लोगों के जीवन में किसी खास की दस्तक होगी
निवेश में मनचाहा लाभ आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा
Image Credit : amar ujala
सूर्य गोचर कन्या राशि के जीवन में कई बदलाव लेकर आने वाला है
शिक्षा और करियर में अच्छी सफलता मिलने के योग हैं
समाज में आपका प्रभाव भी बढ़ेगा
Image Credit : amar ujala
प्रेम विवाह करना चाह रहे हों, तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा
सूर्य के प्रभाव से आपके द्वारा लिए गए निर्णय हितकारी साबित होंगे
Image Credit : amar ujala
हनुमान जी को प्रिय हैं इन 5 राशियों के जातक
freepik.com
Read Now