अमर उजाला
Fri, 2 January 2026
वास्तु शास्त्र के अनुसार कैलेंडर लगाने की दिशा का सीधा असर भाग्य, सुख और समृद्धि पर पड़ता है
गलत दिशा में लगा कैलेंडर तरक्की में रुकावट और नकारात्मक प्रभाव बढ़ा सकता है
कभी भी कैलेंडर दक्षिण दिशा या दक्षिण की दीवार पर न लगाएं
इससे घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है और घर की सुख-समृद्धि में गिरावट आती है
कैलेंडर लगाने की शुभ दिशाएं पूर्व, उत्तर और पश्चिम को माना जाता है
ध्यान रखें कैलेंडर में युद्ध, खून-खराबे या उदासी वाले चित्र न हों
नया कैलेंडर कभी भी पुराने के ऊपर न लगाएं
कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जनवरी माह, पढ़ें राशिफल