अमर उजाला
Fri, 9 December 2022
घर की बाहरी दीवारों पर हल्दी की रेखा खीचने पर गृह क्लेश खत्म हो जाता है
पांच साबुत हल्दी के साथ एक रुपये का सिक्का पीले कपड़े में बांधकर पूजा स्थल पर रखने से आर्थिक तंगी दूर होगी
बुधवार के दिन हल्दी का तिलक लगाना बेहद शुभ माना गया है
मनचाहे वर के लिए कन्याएं भगवान सूर्य को जल अर्पित करते समय में उसमें थोड़ा सा हल्दी का पाउडर मिला लें
गुरुवार के दिन केले की जड़ पर थोड़ी सी हल्दी छिड़कने से बिगड़े काम बन जाएंगे
घर में तोता पालने से दूर होते हैं कई प्रकार के दोष